लखनऊ। ठेकेदार से रंगदारी न मिलने पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र सूरज सिंह उर्फ पहलवान के इशारे पर गुर्गों ने हास्टल के सामने देशी बम फोड़ा था। हसनगंज पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक आरोपित की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया है।
थाना प्रभारी हसनगंज ने बताया कि शनिवार की रात्रि विश्वविद्यालय के हास्टल के पास आईटी चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने देशी बम फोड़ा था। बम फुटने की आवाज से विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी हो गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने हसनगंज थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
चौराहे के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस ने एक आरोपित की शिनाख्त की थी। बुधवार को पुलिस टीम ने आरोपित को गिर तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम बैजलपुर रसड़ा बलिया निवासी रजत ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित रजत विवि का पूर्व छात्र है। बकौल पुलिस आरोपित ने कबूला कि ठेकेदार अखिलेश कुमार यादव विवि में रिपेरिंग का कार्य करवा रहा है।
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडन, चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने दिलाई शपथ
विवि छात्र सूरज सिंह उर्फ पहलवान, आयुष, सुनील और चेतन के साथ मिलकर आरोपी ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। रंगदारी न मिलने पर आरोपित छात्रों ने ठेकेदार को अर्दब में लेने के लिए शनिवार की रात्रि देशी फोड़े थे।
गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपित छात्रों की तलाश में पुलिस जुटी है।