जयपुर के चाकसू इलाके में शनिवार सुबह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन और एक ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में छह युवकों की मौत की सूचना है जबकि पांच युवक गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
चाकसू थानाधिकारी हीरा लाल सैनी ने बताया कि हादसा चाकसू राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर निमोडिया चौराहे के पास हुआ। वैन में करीब ग्यारह लोग सवार थे।
सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ये जिला, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए दो बदमाश
हादसे की सूचना मिलने पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची।उसके बाद सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी अभ्यर्थी बारां जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। ये छात्र रीट की परीक्षा देने सीकर जा रहे थे।