पटना| बिहार बोर्ड के तहत इंटर में नामांकन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही छात्र स्लाइड अप के लिए भी आवेदन देने लगे हैं। बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल में शनिवार को पांच विद्यार्थियों ने इंटर में नामांकन लिया। इसमें से दो छात्रों ने फिर स्लाइड अप के लिए भी आवेदन भरा। वहीं पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल में नामांकन लेने के बाद तीन छात्रों ने ओएफएसएस पर स्लाइड अप के लिए आवेदन दिया है। महाराजा कॉलेज आरा में नामांकन लेने के बाद दो छात्रों ने कॉमर्स कॉलेज पटना के लिए स्लाइड अप आवेदन किया है।
यूपी में माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी होने के आसार नहीं
ज्ञात हो कि इंटर नामांकन के साथ ही छात्र स्लाइड अप के लिए भी आवेदन करने लगे हैं। प्रदेश भर के कई कॉलेजों व स्कूलों के लिए स्लाइड अप आवेदन शुरू हो गया है। प्रथम चयन सूची में चयनित छात्र 12 अगस्त तक ही स्लाइड अप के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की मानें तो रजिस्ट्रेशन के समय छात्र ने जो कॉलेज या स्कूल का विकल्प दिया था, उन्हें वही कॉलेज या स्कूल नामांकन के लिए आवंटित किया गया। अगर छात्र आवंटित कॉलेज या स्कूल बदलना चाहते हैं तो वो स्लाइड अप के लिए आवेदन करेंगे, बशर्ते छात्र को आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन लेना होगा। यह नियम प्रथम चयन सूची के अलावा द्वितीय और तृतीय चयन सूची के लिए भी है। बिहार बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों ने आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन ले लिया है।