Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टडी: ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए सबसे बड़ा खतरा है गूगल प्ले स्टोर !

टेक/गैजेट डेस्क.    ऐंड्रॉयड यूजर्स के स्मार्टफोन्स में अधिकतर ऐडवेयर और मैलवेयर का ख़तरा बना रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी सबसे बड़ी वजह आपके स्मार्टफोन्स में  मौजूद गूगल प्ले स्टोर ही है. एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि ऐंड्रॉयड मोबाइल्स में सबसे ज्यादा मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर से ही आते हैं.

Bigg Boss 14: लड़ाई में कविता ने खोया अपना आपा, दिया एजाज़ को धक्का

गूगल अपने ऑफिशल ऐप स्टोर पर नए ऐप्स को कई सिक्यॉरिटी चेक्स के बाद शामिल करता है लेकिन इसपर मौजूद लाखों ऐप्स को मॉनीटर करना आसान नहीं है। ऐसे में कई तरीकों से मैलवेयर प्ले स्टोर तक पहुंच जाते हैं। NortonLifeLock और मैड्रिड के IMDEA सॉफ्टवेयर इंस्टीट्यूट की ओर से किए गए रिसर्च में पता चला है कि गूगल प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा मैलवेयर ऐंड्रॉयड फोन्स में पहुंचते हैं।

4 महीने तक जुटाया लाखों ऐप्स का डेटा

SemanticsScholar वेबसाइट पर पब्लिश किए गए डेटा की मानें तो गूगल प्ले स्टोर से 67.2 प्रतिशत मैलिशस ऐप ऐंड्रॉयड फोन्स में इंस्टॉल किए गए हैं। गूगल प्ले स्टोर से होने वाले ढेरों डाउनलोड्स इसकी वजह हैं। NortonLifeLock और IMDEA के रिसर्चर्स ने 1.2 करोड़ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से 79 लाख ऐप्स का डेटा करीब चार महीने तक इकट्ठा किया और इसका एनालिसिस किया। सामने आया है कि थर्ड पार्टी ऐपस्टोर से केवल 10.4 प्रतिशत मैलिशस ऐप्स डाउनलोड किए जाते हैं।

प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड्स

स्टडी में कहा गया है कि 10 से 24 प्रतिशत यूजर्स को ना चाहते हुए भी कम से कम एक ऐप डाउनलोड करना पड़ा। स्टडी में गूगल प्ले स्टोर और ऑल्टरनेट ऐप मार्केट्स को कंपेयर किया गया। इसके अलावा वेब ब्राउजर्स, इंस्टैंट मेसेजेस, पे-पर इंस्टॉल (PPI) और ऐसे सात और सोर्सेज को मॉनीटर किया गया। करीब 87.2 प्रतिशत ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किए जाते हैं और यहीं से करीब 67.5 प्रतिशत मैलिशस ऐप्स भी यूजर्स के डिवाइस तक पहुंच जाते हैं।

 

Exit mobile version