Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Success Story : दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों में शुमार है गोरखपुर का लाल

top scientist

top scientist

गोरखपुर। दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में गोरखपुर के डॉक्टर धनंजय यादव भी शुमार हैं। डॉ. धनंजय इस समय यूनिवर्सिटी ऑफ निजवा ओमान में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके 10 से ज्यादा शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय पत्र और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। अमेरिका के स्ट्रैटफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम ने दुनिया के दो प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी की है। इसमें ऐसे विज्ञानियों के नाम हैं, जिनके शोध कार्यों ने संबंधित क्षेत्रों की प्रगति में योगदान दिया है। इस सूची में कौड़ीराम क्षेत्र में जानीपुर स्थित बांसीपुर गांव के रामदरश यादव के पुत्र डॉ. धनंजय यादव भी शामिल हैं।

यूपी में ग्राम प्रधानों को चुनाव जीतते ही मिलेंगे 117 करोड़ रुपये

डॉ. धनंजय की प्रारंभिक व उच्च शिक्षा की पढ़ाई गोरखपुर से हुई है। चिलवां के वंशी इंटर कॉलेज से हाईस्कूल व विद्यापीठ इंटर कॉलेज, ककरही से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ. धनंजय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सेंट एंड्रयूज कॉलेज से बीएससी की पूढ़ाई पूरी की। फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर के एमएससी पाठ्यक्रम में दाखिला ले लिया। यहां के बाद आईआईटी रुड़की पहुंचे। वहां से वर्ष 2013 में मैथमेटिक्स में पीएचडी की और यूनिवर्सिटी ऑफ निजवा ओमान में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए। इसके बाद शोधकार्य के लिए दक्षिण कोरिया और कनाडा गए।

उत्तर प्रदेश के शामली में युवक ने 16 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया

डॉ. धनंजय ने छह से ज्यादा क्षेत्रों में शोध किए हैं। कुछ क्षेत्रों में अब भी शोध कर रहे हैं। डॉ. धनंजय की उपलब्धि से क्षेत्रवासी व परिवार के लोग गदगद है। सीओटू कैप्चर, स्टोरेज एंड ऑयल रिकवरी, फ्लूड मैकेनिज्म, हाइड्रो डायनमिक्स एंड हाइड्रो मैग्नेटिक व एनवायरमेंटल एनालिसिस सहित अन्य आदि। दुनिया के शीर्ष विज्ञानियों में शुमार डॉ. धनंजय यादव को मुकाम दिलाने में सच्चे हमराही का हाथ है। विज्ञानी के पिता रामदरश यादव पिछले 30 वर्षों से समाचार पत्र वितरित कर रहे हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है।

Exit mobile version