भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए साल 2025 की शुरुआत शानदार रही। पहले दिन 1 जनवरी को सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ हरे निशान पर क्लोज हुए, तो गुरुवार को भी ये रफ्तार जारी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) बीते कारोबारी दिन 368 अंक उछलकर क्लोज हुआ था, जबकि आज ये करीब 700 अंक की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) में भी हरियाली देखने को मिल रही है। बाजार में तेजी के बीच Bajaj Finance से लेकर Railtel तक के शेयर छलांग लगाते नजर आए।
700 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई। सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,507.41 की तुलना में बढ़कर 78,657.52 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ देर बाद ही ये 350 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर 78,893.18 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।
Nifty ने भी लगाई छलांग
Sensex की तरह Nifty भी छलांग लगाता हुआ नजर आया। एनएसई के इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 23,742.90 के लेवल से उछलकर 23,783 पर कारोबार शुरू किया और मिनटों में ये रफ्तार पकड़ते हुए 110 अंक की तेजी के साथ 23, 868 के लेवल पर पहुंच गया।
सेंसेक्स निफ्टी की ये रफ्तार कारोबार बढ़ने के साथ बढ़ती चली गई और सुबह 11 बजे के आस-पास BSE का सेंसेक्स इंडेक्स करीब 700 अंक की उछाल के साथ 79,213.10 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार करता दिखाई दिया, तो वहीं NSE का निफ्टी भी करीब 200 अंक उछलकर 23,963.50 के लेवल पर जा पहुंचा।