Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक लखनऊ में छाया अंधेरा,  तेज आंधी के साथ बारिश से सराबोर हुआ शहर

lucknow

lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दोपहर 12 बजे अचानक अंधेरा छा गया। तेज आंधी-तूफान के साथ आसमन में काले-काले बादल दिखाई देने लगे। अचानक छाए अंधेरे और तेज आंधी की वजह से कई जगह जाम लग गया। थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई है। लखनऊ (Lucknow)  के अलावा आसपास के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने लखनऊ (Lucknow)  समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था। लखनऊ (Lucknow)  में आज सुबह तेज धूप खिली हुई थी, लेकिन मौसम का मिजाज अचानक दोपहर साढ़े 11 बजे बिगड़ा और देखते ही देखते 12 बजे तक अंधेरा छा गया।

चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी तेज बारिश

इसके बाद तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हो रही है। सिर्फ लखनऊ ही आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है।

हरदोई जिले में आज तेज गर्मी के बीच अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि कई जगह पर लगे होर्डिंग उखड़ कर सड़क पर आ गिरे, जबकि कुछ जगहों पर दीवाल गिरने की भी सूचना है। तेज गर्मी के बाद आज लोगों को तेज आंधी और पानी बरसने से भी राहत मिली है।

Exit mobile version