कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हैं। लेकिन लखनऊ शहर में सीवर संबंधी किसी भी तरह की समस्या को निजी कंपनी सुएज इंडिया पूरी सुरक्षा नियमों का पालन करके पूर्ण कर रही हैं। आपको बताते चले नवंबर 2019 के बाद से सुएज इंडिया कंपनी शहर में सीवर नेटवर्क के काम को देख रही हैं।
महामारी के डर के माहौल में भी सुएज के कर्मचारी निडर होकर अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं।
ऐसे ही फाइटर्स की एक बानगी बृहस्पतिवार को देखने को मिली। दरअसल ज़ोन 3 फैजुल्लागंज के केशव नगर इलाके से I G R S कंप्लेंट थी। यहां लाइन गैप की समस्या थी, जिसको सुएज के कर्मचारियों द्वारा पूरा किया गया। इस कार्य को कर्मचारियों ने रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पूर्ण किया। सीवर लाइन चालू होने का कार्य पूरी रात तक चला।
जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, मौत की खबर को AIIMS ने किया खारिज
इस कार्य के हो जाने से केशव नगर के स्थानीय लोगो को अब सीवर संबंधी इस समस्या से राहत मिल गयी हैं। स्थानीय लोगो के अनुसार कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी सभी कर्मचारी किसी फाइटर के तरह काम कर रहे थे।
वही, सुएज इंडिया के नेटवर्क मैनेजर सुमित कुमार का कहना हैं, मौजूदा समय सभी के लिए बहुत खतरनाक हैं, लेकिन हमारी कोशिश यही रहती हैं कि किसी भी समस्या का समाधान उसी दिन करा दिया जाए। हम अपने सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहते हैं।