Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीमारी से परेशान युवक ने नहर में छलांग लगाकर की आत्महत्या

नदी में लगाई छलांग

नदी में लगाई छलांग

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में बीमारी से परेशान युवक ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर निवासी कैंसर पीड़ित 36 वर्षीय ब्रजेश कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बीमारी से परेशान होकर युवक रविवार सुबह टहने के लिए घर से निकला था ।

सीरम कंपनी का बड़ा बयान- कोरोना वैक्सीन 2024 के आखिरी तक ही मिलेगी

दोपहर तक घर वापिस न/न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो क्षेत्र के गांव अमावता के पास नहर पुल के किनारे उसके कपड़े, चप्पल, मोबाइल आदि रखे मिलने ।

वाराणसी में सपा यूथ ब्रिगेड का प्रदर्शन, पुलिस ने भाजी लाठी दर्जनों कार्यकर्ताओं चोटिल, 40 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि युवक के नहर में डूबने की आशंका व्यक्त की गई। उन्होंने बताया कि युवक के नहर में डूबने की जानकारी होने पर वह पुलिस बल के साथ नहर पुल पर गये और गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे गढ़ा गांव के पास ब्रजेश का शव नहर से बरामद किया गया है।

Exit mobile version