Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो सौ करोड़ की ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उन्हें आने वाले दिनों में सुकेश से और ज्यादा पूछताछ करनी है, इसलिए 30 दिन की हिरासत दी जाए लेकिन कोर्ट ने इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई पर ही सवाल खड़े कर दिए। कोर्ट ने सुकेश के खिलाफ मकोका लगाने पर सवाल खड़ा किया।

कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस कह रही है कि मकोका लगाने के लिए दो से ज्यादा चार्जशीट का संज्ञान लेना जरूरी रहता है। इसके साथ ही ये भी स्पष्ट होना चाहिए कि आरोपित खुद किसी गिरोह का हिस्सा है या फिर वो इसे अपने दम पर चला रहा है।

विधानसभा में आवंटित हुआ नमाज के लिए कमरा, बीजेपी ने की हनुमान मंदिर की मांग

कोर्ट ने पुलिस की दलील को खारिज करते हुए कहा कि कानून की परिभाषा को आप अपने हिसाब से तय नहीं कर सकते हैं। आपको मकोका की परिभाषा ठीक से समझनी चाहिए।

एक अकेले व्यक्ति पर मकोका कैसे लगाया जा सकता है। सुकेश एआईएडीएमके सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश के मामले में जेल में बंद था।

Exit mobile version