Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जैकलीन के लिए सुकेश चंद्रशेखर रखेगा नवरात्रि व्रत, खत लिखकर कही ये बात

Sukesh Chandrashekhar

Sukesh Chandrashekhar wrote a letter to Jacqueline Fernandez

नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के नाम शनिवार को खुला पत्र लिखा है। सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने पत्र में लिखा है कि वह जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के लिए नौ दिन नवरात्रि व्रत रखेगा। सुकेश ने अपने पत्र में जैकलीन को दुनिया की सबसे सुंदर स्त्री बताया है।

सुकेश ने पत्र में लिखा कि ‘मेरी बेबी जैकलीन, दोहा शो के दौरान तुम सुपर हॉट और बेहद सुंदर लग रही थीं। बेबी, तुमसे ज्यादा सुंदर कोई नहीं है, मेरी बोम्मा। बेबी, क्योंकि कल से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इस दौरान मैं पहली बार नौ दिनों का उपवास करने जा रहा हूं। इससे मां सब कुछ ठीक कर देंगी और हम जल्द ही एक-दूसरे के साथ होंगे, चाहे कुछ भी हो जाए और हमेशा साथ रहेंगे।

हर साल 23 अगस्त को मनाया जाएगा ‘National Space Day’, अधिसूचना जारी

महाठग सुकेश (Sukesh ) ने अपने लेटर में लिखा ये सब तुम्हारे भलाई के लिए ही है। खासकर हमारे आसपास मौजूद नकारात्मकता को कम करने लिए इस व्रत को रख रहा हूं। मां शक्ति के आशीर्वाद से सबकुछ ठीक हो जाएगा। हम जल्द ही एक-दूसरे के साथ रहेंगे। नवरात्र में एक विशेष पूजा आरती का आयोजन कर रहा हूं। मां वैष्णो देवी मंदिर (Maa Vaishno Devi Temple) और महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में इसका आयोजन होगा।

Exit mobile version