नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दावा किया है कि उसने आप नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं।
सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जेल से एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने अपने पत्र में लिखा, सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया।
एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, कार हुई चकनाचूर, हॉस्पिटल में भर्ती है बेटी
दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई। सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी द्वारा लिया गया। इस तरह से मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया।