Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाजीपुर बार्डर पहुंचे सुखबीर सिंह बादल, कहा- पीएम को किसानों के मन की बात सुननी चाहिए

sukhbeer singh badal

sukhbeer singh badal

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल रविवार को दिल्ली-यूपी की सीमा के पास गाजीपुर बॉर्डर  पर पहुंचकर किसानों का समर्थन  किया।

गाजीपुर बॉर्डर पर सुखबीर सिंह बादल ने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और उन्हें सिरोपा भेंट किया। इस दौरान बादल ने अपने हाथों से राकेश टिकैत को पानी पिलाया। सुखबीर बादल ने टिकैत को समर्थन का भरोसा दिया और कहा कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पीएम मोदी को किसानों के मन की बात सुननी चाहिए और इन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और राजस्थान के किसान इकट्ठे हैं और मिलकर रहकर ही इस लड़ाई को लड़ेंगे।

CTET परीक्षा : प्रयागराज, गोरखपुर और मुरादाबाद में दबोचे गए सात साल्वर

राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद सुखबीर बादल ने कहा, ‘मैं आज समूचे देश के किसानों की तरफ से राकेश टिकैत को बधाई देने आया था, मेरे पिता प्रकाश सिंह बादल और इनके पिता महेंद्र सिंह टिकैत ने साथ में मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ी, हमारी पार्टी और सारे किसान इनके साथ हैं।

बता दें कि इससे पहले शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राकेश टिकैत से फोन पर बात करके उन्हें अपना पूरा समर्थन और सहयोग देने का भरोसा दिलाया था।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन 28 जनवरी के बाद से और तेज हो चला है। रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का 65वां दिन रहा।

Exit mobile version