अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) ने महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नई जिम्मेदारी के साथ ही उनके नाम नया रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वो राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।
सुनेत्रा (Sunetra Pawar) को एक्साइज ड्यूटी, खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ (वक्फ) विभाग मिले हैं। प्लानिंग और फाइनेंस विभाग, जो पहले अजित पवार के पास थे, अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास हैं।
इससे पहले पार्टी नेताओं ने सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) को अपना नेता चुना और सुनेत्रा ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन को सौंपा। सुनेत्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना किया था। इसके बाद राज्यसभा के लिए चुनी गईं।
शरद पवार का बड़ा बयान
दूसरी ओर आज सुबह शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस शपथ ग्रहण समारोह की कोई जानकारी नहीं थी। इस संबंध में उनसे कोई चर्चा भी नहीं हुई। इसी बीच शरद पवार ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दावा किया कि दोनों राष्ट्रवादी 12 तारीख को एक साथ आने वाले हैं।







