नई दिल्ली। किसान आंदोलन में चर्चा का केंद्र रहने वाले जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने शुक्रवार को अपना अनशन खत्म कर दिया है। इसी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की तारीफ की है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की तारीफ करते हुए कहा “बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के वो वास्तविक नेता” हैं। डल्लेवाल ने 19 मार्च को पुलिस कार्रवाई में हिरासत में लिए गए किसान नेताओं की रिहाई के बाद पानी पीकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को खत्म किया।
जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। वो 4 महीने 11 दिन से भूख हड़ताल पर थे। वो MSP समेत विभिन्न उपायों की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। हालांकि, डल्लेवाल ने हरियाणा के साथ राज्य के सीमा बिंदुओं पर प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद अनशन खत्म करने से मना कर दिया था, लेकिन जब शुक्रवार को हिरासत में लिए गए किसान नेताओं को रिहा किया गया तो डल्लेवाल ने भी अपना अनशन तोड़ दिया।
कोर्ट ने की डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की तारीफ
किसान नेता डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की सराहना करते हुए अदालत ने कहा कि वह एक सच्चे किसान नेता हैं, जिन्होंने बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के समुदाय के वास्तविक मुद्दों को उठाया है। इसी के बाद कोर्ट ने आगे कहा, हम जानते हैं कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि किसानों की शिकायतों का समाधान हो, हम किसी आइवरी टावर में नहीं बैठे हैं, हम सब कुछ जानते हैं। साथ ही अदालत ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कदम नहीं उठाने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ शुरू की गई अवमानना कार्यवाही भी रद्द कर दी है।
पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने शुक्रवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की बेंच को सूचित किया कि राज्य ने नेशनल हाईवे खोल दिया है। पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान पिछले साल 13 फरवरी से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी के बाद 19 मार्च को बॉर्डर को खोला गया है। बॉर्डर खोले जाने के एक्शन के दौरान ही कई किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था।
खत्म हुआ किसान नेता डल्लेवाल का अनशन, 4 महीने से थे भूख हड़ताल पर
गुरमिंदर सिंह ने कोर्ट को बताया कि डल्लेवाल, पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। उन्होंने शुक्रवार को अपनी भूख हड़ताल खत्म की। गुरमिंदर सिंह ने आगे कहा, डल्लेवाल ने पानी पी कर अपनी हड़ताल तोड़ी है।