Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मणिपुर के वीडियो पर भड़के चीफ जस्टिस, बोले- सरकार तुरंत कार्रवाई करे, वर्ना हम करेंगे

Supreme Court

Supreme Court

नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के वायरल वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वत:  लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ऐसी घटनाएं पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। सीजेआई ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है।

चीफ जस्टिस ने कहा कि कल जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर वह स्तब्ध हैं। ऐसी घटनाएं पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि हिंसा में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में उपयोग करना मानवाधिकारों और संवैधानिक अधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन है।

रायगढ़: लैंडस्लाइड में उजड़ गया पूरा गांव, 100 के करीब लोग दबे, 5 की मौत

हम सरकार को इस पर कार्रवाई के लिए कुछ समय देंगे नहीं तो फिर हम कार्रवाई करेंगे। यह बहुत ही परेशान करने वाला है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पूछा- क्या कदम उठाए गए?

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा कि इस मामले में क्या कदम उठाए गए हैं? एससी ने कहा, “मणिपुर में यौन हिंसा को लेकर जो वीडियो सामने आया है, उससे काफी परेशान हैं। हम जानना चाहते हैं कि सरकार ने क्या कदम उठाए हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं। यह घोर संवैधानिक हिंसा है। महिलाओं को टूल के रूप में इस्तेमाल करना स्वीकार्य नहीं है। हम सरकार को कठोर कदम उठाने का निर्देश देते हैं और अदालत को बताते हैं कि क्या कदम उठाए गए हैं।”

Manipur Violence: कुकी महिलाओं से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया, खेत में ले जाकर गैंगरेप

Exit mobile version