लखनऊ। यूपी के हाथरस केस में दलित युवती से गैंगरेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि हाथरस मामले में सीबीआई जांच की अब इलाहाबाद हाई कोर्ट की निगरानी होगी। इसको लेकर विपक्षी दलों ने संतोष का इजहार किया है।
यूपी में कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला इंसाफ की उम्मीद को मजबूत करता है। परिवार की पहले दिन से मांग थी कि कोर्ट की निगरानी में जांच हो। हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार के साथ उप्र सरकार द्वारा जघन्य व्यवहार किया गया। चरित्र हनन किया गया। दुर्भावना व पूर्वाग्रह से निर्णय लिए गए।
हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला इंसाफ की उम्मीद को मजबूत करता है। परिवार की पहले दिन से माँग थी कि कोर्ट की निगरानी में जाँच हो।
हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार के साथ उप्र सरकार द्वारा जघन्य व्यवहार किया गया। चरित्र हनन किया गया। दुर्भावना व पूर्वाग्रह से निर्णय लिए गए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2020
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि त्योहार के मौसम में बेकाबू मंहगाई से यूपी की जनता त्रस्त है, जबकि झूठे प्रचार में करोड़ों रूपये खर्च करने वाली राज्य की भाजपा सरकार जनता की परेशानी पर चुप्पी साधे हुये है।
सोने की हाजिर कीमतों में आई गिरावट, चांदी में बढ़त, जानिए क्या हैं भाव
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया कि पूरे उप्र में त्यौहारों के मौसम में महंगाई आम लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। काम धंधे पहले से ठप्प पड़े हैं लेकिन करोड़ों रुपए झूठे प्रचार में खर्च करने वाली भाजपा सरकार जनता की परेशानियों पर चुप है।
आज पीएम साहब यूपी के कुछ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से बात करेंगे।
पूरे लॉकडॉउन में रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों पर भयंकर मार पड़ी। घर चलाना मुश्किल हो गया, रोजी-रोटी उजड़ गई।
रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों को आज लोन नहीं एक स्पेशल सहायता पैकेज की जरूरत है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी दुकानदारों के संवाद पर कांग्रेस नेता ने कहा कि आज पीएम साहब यूपी के कुछ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से बात करेंगे। पूरे लॉकडॉउन में रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों पर भयंकर मार पड़ी। घर चलाना मुश्किल हो गया, रोजी-रोटी उजड़ गई। रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों को आज लोन नहीं एक स्पेशल सहायता पैकेज की जरूरत है।
बता दें कि खाद्य पदार्थों के अलावा सब्जी और फल के दामों में हाल के दिनों में उत्तरोत्तर उछाल दर्ज किया जा रहा है।