Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरेश रैना जम्मू और कश्मीर में तैयार करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेटर

सुरेश रैना Suresh Raina

सुरेश रैना

 

श्रीनगर। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण को बढ़ावा देंगे। इसके के लिए सुरेश रैना ने केंद्र शासित प्रदेश 10 स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

आईपीएल से व्यक्तिगत कारणों से हट गए रैना ने बीते शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह से मुलाकात की थी। रैना ने पिछले महीने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रैना ने शुक्रवार शाम राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान कश्मीर डिवीजन में पांच स्कूल और जम्मू डिवीजन में भी उतनी ही संख्या में स्कूल खोलने पर सहमति जताई है। रैना का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षित करना है।

183 दिन बाद संकट मोचन मंदिर 20 सितंबर को खुलेगा, जानें दर्शन के नियम

उत्तर प्रदेश के रैना ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभाओं की पहचान और चयन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर उपराज्यपाल सिन्हा ने रैना की इस पहल की प्रशंसा की है। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में सरकार के खेल संस्कृति के विकास के संकल्पों से भी अवगत कराया। सिन्हा ने कहा कि खेल और शिक्षा में योगदान कर हम जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली युवाओं को एक नयी दिशा देने का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version