पटना। जनता दल यूनाइेटड (जदयू) ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के मामले की जांच के लिए मुंबई गई पटना की पुलिस टीम को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया और कहा कि उन्होंने स्वयं अपनी ही पार्टी कांग्रेस की चालाक सियासत को बेनकाब कर दिया है।
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुरजेवाला का बयान कि बिहार पुलिस को महाराष्ट्र भेजने का निर्णय अराजकता को बढ़ावा देगा, हैरानी पैदा करने वाला है।
बेरूत में हुआ भीषण विस्फोट, एक झटके में गई सैकड़ों की जान, देखें दिल दहला देने वाला ये Video
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस किस कदर स्वार्थ और सुविधाओं की राजनीति करती है इसका सबसे बड़ा उदाहरण सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण है।
श्री प्रसाद ने कहा कि एक तरफ जहां बिहार कांग्रेस के नेता विधानसभा और विधानसभा के बाहर सड़कों पर बिहार पुलिस को महाराष्ट्र भेजने की कार्रवाई का समर्थन करने का ढोंग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर श्री सुरजेवाला इसे असंवैधानिक करार देते हैं। दरअसल एक साथ न्याय के लिए खड़ा होना और किसी सरकार एवं गठबंधन को बचाने की कोशिश करना दोनों को एक साथ साधने की यदि कांग्रेस कोशिश कर रही है तो जनता इस स्वार्थपरक राजनीति का माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही बयानों और राजनीति के कारण आज कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा हो रही है।