Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्वे : बिहार में बीजेपी बनेगी सबसे पार्टी, जानें किसको मिलेगी कितनी सीटें?

बिहार में बीजेपी बनेगी सबसे पार्टी BJP will become the most party in Bihar

बिहार में बीजेपी बनेगी सबसे पार्टी

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में अगली सरकार किसकी बनेगी,यह तो 10 नवंबर को ही साफ हो पाएगा, लेकिन एक और ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है।

ABP CVoter के ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक, 243 सीटों वाले विधानसभा में एनडीए को 135-159 सीटें मिल सकती हैं तो महागठबंधन के खाते में 77 से 98 सीटें जा सकती हैं। जेडीयू से अधिक सीटों पर लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी को 1-5 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है।

वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है तो महागठबंधन के खाते में 35 फीसदी वोट जा सकते हैं। लोक जनशक्ति पार्टी को 4 फीसदी तो अन्य के खातों में 18 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं। एबीपी सी वोटर की ओर से बताया गया है कि 1 से 23 अक्टूबर के बीच हुए इस ओपिनियन पोल के लिए 30 हजार 678 लोगों की राय ली गई है। बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे। 28 अक्टूबर, 3 नवंबर को और 7 नवंबर को वोटिंग होगी तो 10 नवंबर को आएंगे।

ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें

ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी। बीजेपी को 73 से 81 सीटें मिल सकती हैं, जबकि नीतीश कुमार की अगुआई वाली पार्टी जेडीयू को 59 से 67 सीटें मिल सकती हैं। वीआईपी को 3-7 तो हम को 0-4 सीटें मिल सकती हैं। दूसरी तरफ महागठबंधन में आरजेडी को 56-64 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस 12-20 सीटों पर सिमट सकती है। लेफ्ट को 9-14 सीटें मिलती दिख रही हैं।

दशहरा के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे सन्देश

सीएम पद के लिए कौन सबसे ज्यादा लोकप्रिय?

ओपिनियन पोल में लोगों से यह सवाल भी पूछा गया था कि मुख्यमंत्री के रूप में उनकी पहली पसंद कौन है। 15 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 30 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया तो तेजस्वी यादव को 20 फीसदी लोग अगले सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। चिराग पासवान पर 14 फीसदी तो मौजूदा डिप्टी सीएम सुशील मोदी को सिर्फ 10 फीसदी लोग मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं।

बिहार में नीतीश कुमार से नाराजगी?

बिहार में नीतीश कुमार 15 सालों से शासन में हैं। अक्सर लंबे शासन के बाद सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ता है। ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री नीतीश से लोगों की नाराजगी को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में जो आंकड़े आए हैं उससे नीतीश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 60 फीसदी लोगों ने कहा कि वे नीतीश कुमार से नाराज हैं और मुख्यमंत्री बदलना चाहते हैं। 26 फीसदी लोगों ने कहा कि वे नीतीश से नाराज तो हैं लेकिन उन्हें फिर मौका देना चाहते हैं। 14 फीसदी लोग न तो नाराज हैं और न ही नीतीश को बदलना चाहते हैं।

इस राज्य ने पंचायत चुनाव कार्यक्रम किया जारी, चार चरणों में मतदान और मतगणना 8 दिसंबर को

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? लोग किस मुद्दे को ध्यान में रखकर वोट करेंगे? इस सवाल के जवाब में 52 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। वहीं 11 फीसदी लोगों ने भ्रष्टाचार और 10 फीसदी लोगों ने सड़क-बिजली को सबसे बड़ा मुद्दा बताया तो 8 फीसदी लोगों के लिए शिक्षा सबसे अहम है।

Exit mobile version