Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस : महाराष्ट्र सरकार दायर करेगी रिव्यू पीटिशन

सुशांत केस sushant case

सुशांत केस

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के बुधवार को आए फैसले के बाद अब  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच करेगी। कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार ने वकील ने कहा कि हम इस फैसले को चुनौती देंगे। वकील ने कहा कि वह रिव्यू पीटिशन दायर करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के वकील की बात सुनने के बाद कहा कि आप पहले फैसले को पढ़िए, फिर रिव्यू पीटिशन दायर करने के बारे में सोचिएगा।

CBI जांच पर बिहार के DGP ने कहा ‘मैं न्यायमूर्ति को प्रणाम करता हूं’

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत केस की जांच अब सीबीआई करेगी। पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हम फैसले को चुनौती देंगे। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह 35 पेज का जजमेंट है। पहले आप इसे पढ़िए। इसमें हमने हर पहलू की बारीकी से स्टडी की है और फिर फैसला सुनाया है। इसलिए पहले आप इसे पढ़िए और इसके बाद ही रिव्यू पीटिशन दाखिल करिए।

नीतीश सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश थी सही

सुशांत सिंह राजपूत मामले के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार ने केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वह सही थी। कोर्ट ने कहा कि अब महाराष्ट्र सरकार को जांच में सहयोग करना होगा। मुंबई पुलिस को इस मामले के सभी पहलुओं और सबूतों को सीबीआई को सौंपना होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है।

सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच CBI को सौंपने पर परिवार ने जताई खुशी

विकास सिंह बोले- सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की बड़ी जीत

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि ये उनके परिवार के लिए ये बड़ी जीत है। कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की। ये ऐतिहासिक फैसला है। इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।

Exit mobile version