नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत अभी भी लोगों के लिए एक पहेली बनी हुई है। इस केस की जांच तीन-तीन एजेंसियां कर रही हैं लेकिन इस केस में कितनी सफलता अब तक मिल पाई इस को लेकर सुशांत के परिवार वाले चिंतित हैं। सुशांत सिंह केस की जांच अब बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की ओर जाने के बाद सुशांत सिंह के परिवार के वकील विकास सिंह ने चिंता जाहिर की है।
सुशांत केस में हो रही देरी पर बहन श्वेता ने जाहीर किया दुख, बोलीं- कितना समय लगेगा
विकास सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सुशांत का परिवार ऐसा महसूस कर रहा है कि जांच अलग दिशा में जा रही है। सभी ध्यान अब ड्रग्स केस की तरफ मोड़ दिया गया है। एम्स के डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि सुशांत की मौत गला घोंटने से हुई है।”
सुशांत के पिता के वकील ने आगे कहा, आज हम असहाय हैं क्योंकि हम ये नहीं जानते हैं कि केस किस दिशा में जा रहा है। आज की तारीख तक, सीबीआई ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है जिससे पता लग सके कि उन्हें क्या मिला है। जिस गति से जांच हो रही है उससे मैं खुश नहीं हूं।
अनुष्का शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी पर कंगना रनौत ने कही ये बात
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जब जांच की तो बॉलीवुड से ड्रग्स कनेक्शन के तार जुड़ते चले जा रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की बड़ी ड्रग्स मंडली एनसीबी की रडार पर है। ड्रग्स केस में बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेज के नाम सामने आए हैं।