Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशील मोदी बोले- लालू सरकार में बिहार में अपहरण के अलावा सभी उद्योग थे बंद

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर हमला तेज करते हुए कहा कि उनकी सरकार में राज्य में अपहरण के अलावा सभी उद्योग-धंधे बंद पड़े थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि श्री लालू प्रसाद यादव जब सत्ता में थे तब राज्य में अपहरण उद्योग के अलावा सारे उद्योग-धंधे बंद थे, गांव में अपराधियों- नक्सलियों की समानान्तर सरकार चलती थी, स्कूल-काॅलेज की हालत खराब थी और पटना में शो रूम से गाड़ियां उठा ली जाती थीं।

कोई जातिवादी व्यक्ति 24 करोड़ लोगों का मुख्यमंत्री नहीं हो सकता : संजय सिंह

लेकिन, जब वह सत्ता से बाहर जेल में आराम कर रहे हैं तब बिहार के विकास के लिए चिंतित दिखने की कोशिश कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि जिनकी सरकार में बिहार सरकार का बजट मात्र 24 हजार करोड़ का था और विकास दर तीन से चार प्रतिशत थी, वह उस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, जिसका सालाना बजट दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और विकास दर दहाई अंकों में रही।

Exit mobile version