बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री (पीएम) पैकेज पर सवाल उठाने वालों से पूछा कि वर्ष 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की ओर से घोषित 5700 करोड़ रुपये के पैकेज का क्या हुआ।
श्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीएम पैकेज पर सवाल उठाने वाले से पूछा कि वर्ष 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा घोषित 5700 करोड़ रुपये के पैकेज का क्या हुआ। चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के लोग श्री गांधी के पैकेज को भूल गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पैकेज को भूले नहीं बल्कि उससे हर क्षेत्र में काम हो रहा है।
इम्यूनिटी को सुधारने और बेहतर बनाने में ये ये फूड आइटम्स होते है बेहद काम लायक
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 53 वर्षों में गंगा नदी पर केवल चार पुल बने जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में गंगा पर आने वाले दिनों में 17 पुल होंगे और बिहार की जनता को हर 25 किलोमीटर पर एक पुल मिलेगा। इसी तरह कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार के 53 साल में कोसी पर मात्र एक बीपी मंडल पुल का निर्माण हुआ था, जबकि राजग के कार्यकाल में छह पुल बनाए जा रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि चार साल पहले घोषित पीएम पैकेज का सर्वाधिक 54700 करोड़ रुपये सड़क प्रक्षेत्र की चयनित 75 योजनाओं पर खर्च किया जा रहा हैं। इनमें से 13 योजनाओं के काम पूर्ण हो चुके हैं और 38 प्रगति पर है।
काकोरी पुलिस ने 24 घंटों में तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, अपहृत मुक्त
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की सभी पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में 45 हजार से ज्यादा गांवों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। केन्द्र और राज्य सरकार के मिलकर काम करने का परिणाम है कि आज बिहार के हर घर में शौचालय, बिजली, पाइप से पानी की आपूर्ति, हर गरीब को रसोई गैस का कनेक्शन, हर 100 से ज्यादा की आबादी को पक्की सड़क, हर गांव में पक्की नाली-गली, गरीब को पक्का मकान, पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही हैं।