बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर किए जा रहे हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में टूट के दावे के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर देने वालों को झटका लगने के बाद प्रदेश की विधि-व्यवस्था में कमी नजर आने लगी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि 17वीं विधानसभा के गठन और सभाध्यक्ष के चुनाव के समय से ही जोड़ तोड़ में लगे श्री लालू प्रसाद यादव के इशारे पर जो लोग राजग के कुछ विधायकों के राजद के सम्पर्क होने के फर्जी दावे कर रहे थे और मुख्यमंत्री तक को नये-नये ऑफर दे रहे थे, उन्हें चार सप्ताह तक बिहार की कानून-व्यवस्था से कोई शिकायत नहीं थी। जदयू की ओर से खरा जवाब मिलने के बाद श्री यादव को बिहार की विधि-व्यवस्था में फिर कमी नजर आने लगी है।
सीरियल किलर भाइयों के दो गुर्गे गिरफ्तार, 350 ग्राम मार्फिन बरामद
गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट कर कहा गया कि बिहार में अपराध की सुनामी आई हुई है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोग मारे जा रहे है। मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर संवेदनहीनता और स्वार्थ की गहरी नींद में सो रहे हैं। उनकी ओर से राज्य में अपराध के आंकड़े पेश करते हुए कहा गया, “बिहार के अनुकंपाई मुख्यमंत्री सह एडिटर इन चीफ़ अपनी लाख एडिटिंग के बावजूद अखबारों को रक्तरंजित होने से रोक नहीं पा रहे हैं।”