मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita) और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman) ब्रेकअप के बाद एक बार फिर साथ में नजर आए। दिसंबर में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे जिसके बाद अब मुंबई में दोनों पहली बार साथ में नजर आए हैं। सुष्मिता सेन की छोटी बेटी एलीशा सेन भी उनके साथ दिखीं। सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल और एलीशा की ढेरों तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। फैन पेजों पर भी इन तस्वीरों को खूब जमकर शेयर किया जा रहा है।
सुष्मिता सेन का 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप
एक वीडियो में इन तीनों को एक बिल्डिंग से साथ में बाहर आते हुए देखा जा सकता है। तो क्या सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल फिर एक बार पैचअप करके साथ हो लिए हैं? ऐसा लगता तो नहीं है, क्योंकि जब सुष्मिता सेन से फोटोग्राफर्स ने रोहमन के साथ खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाने को कहा तो उन्होंने बस उनकी तरफ हाथ वेव कर दिया और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती रहीं।
https://www.instagram.com/reel/CbX5FLqqNLj/?utm_source=ig_embed&ig_rid=38a43e20-4cd9-4705-9982-6085103e7276
इसके बाद सुष्मिता सेन ने अपने फैंस के साथ सेल्फी लीं और रोहमन शॉल गाड़ी में बैठने में एलीशा की मदद करते दिखाई पड़े। इसके बाद वह सुष्मिता के पास आकर खड़े हो गए। हालांकि जब सुष्मिता सेन को उनके चाहने वालों की भीड़ ने घेर लिया तो रोहमन एक जेंटलमैन की तरफ उन्हें प्रोटेक्ट करते भी दिखाई पड़े। रोहमन के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया।
सुष्मिता सेन ने लिए बच्चे गोद तो किया बेटियों ने सवाल
रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के पीछे खड़े रहकर अपने दोनों हाथ आगे बढ़ा दिए और किसी बैरियर की तरह वह दोनों तरफ से उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे थे। तो कहा जा सकता है कि भले ही दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं लेकिन रोहमन के दिल में अभी भी सुष्मिता सेन के लिए प्यार बाकी है। सुष्मिता सेन को गाड़ी में बिठाने तक रोहमन उनके साथ ही बने रहे और प्रोटेक्ट करते रहे।