नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ती भाई को इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। अब श्वेता ने सुशांत के लिए 15 अगस्त को एक ग्लोबल प्रेयर मीट रखी है। श्वेता ने सभी से प्रेयर मीट का हिस्सा बनने की अपील की है। श्वेता ने लिखा, मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबर स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमारे साथ जुड़ें ताकि सुशांत को न्याय मिल सके।
ग्लोबल प्रेयर मीट 15 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी जहां सुशांत के लिए सभी मिलकर मौन रहेंगे और दुआ करेंगे।
आखिर क्यों रिया चक्रवर्ती से ब्रेकअप करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत!
इससे पहले श्वेता ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, मैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि हम सभी मिलकर सुशांत के लिए सीबीआई की मांग करें। हम सभी को सच्चाई जानने का हक है। पूरी दुनिया जानना चाहती है कि सच्चाई क्या है, नहीं तो हम शांति से नहीं जी पाएंगे।
पिता को लेकर लिखा था यह मैसेज
बता दें कि हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत के अपने पिता से मधुर संबंध नहीं थे। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में उन्होंने लिखा, ‘सुशांत को पिता की दूसरी शादी स्वीकार्य नहीं थी’। उन्होंने यह भी लिखा, कितनी बार सुशांत अपने पिता से मिलने पटना गए थे? मुझे सुशांत के पिता से हमदर्दी है, लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जो सामने आनी चाहिए।
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए परिणीति चोपड़ा ने लगाई गुहार
संजय राउत के बयान के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति ने पिता के साथ सुशांत की एक फोटो शेयर कर उनके लिए मैसेज लिखा था। इस फोटो को शेयर करने के साथ श्वेता ने लिखा था, ‘हमारे पिता, जिनसे हमने फाइटर बनना सीखा। हमने सीखा कि कैसे परेशानियों में खुद को हमेशा पॉजिटिव रखना है। वह हमारी ताकत हैं, हमारा गर्व हैं’।