लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेताओं के बीच जुबानी बयानबाजी में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया है।
गुरुवार को सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने सुभासपा अध्यक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने ओपी राजभर को राजनीति का बंदर बताया है।
अंबेडकर पार्क से हाथी की प्रतिमा चोरी होना शर्मनाक: मायावती
सपा नेता मौर्या ने आगे कहा कि बंदर के स्वभाव की तरह ही राजभर एक डाल पर नहीं बैठते। वह उसकी नियति की तरह उछल कूद करते रहते हैं। उन्होंने एक मुहावरे के साथ ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा कि ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे राजभर ने ठगा नहीं।’