Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस में एम्स की रिपोर्ट आने के बाद स्वरा भास्कर का ट्वीट वायरल

swara riya

स्वरा भास्कर

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में एम्स की रिपोर्ट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का रिएक्शन आया है। उन्होंने रिया को रिहा करने की मांग की है। दरअसल, सुशांत मामले में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने कहा कि यह केस सुसाइड का है।

एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी रिया को रिहा करने की मांग की थी। कांग्रेस नेता की बात के समर्थन में स्वरा ने एक ट्वीट में लिखा- “वेल डन सर!” और हैशटैग के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा- “रिलीज रिया चक्रवर्ती”। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

6 महीने बाद इस फिल्म की शूटिंग पर लौटे सलमान खान

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा- ”हम सभी सुशांत जी की मृत्यु से दुखी हैं लेकिन एक महिला को आरोपी के रूप में फंसा कर उन्हें (सुशांत को) सम्मानित नहीं किया जा सकता। मैंने पहले ही कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक बेकसूर महिला है, उन्हें और अधिक प्रताड़ित किए बगैर रिहा किया जाना चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है।”

Exit mobile version