नई दिल्ली। सीएम आवास पर कथित मारपीट के मामले में AAP सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) ने आखिरकार लिखित शिकायत दे दी है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल ने आवास पहुंची थी और करीब चार घंटे वहीं रही। सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) ने अपने बयानों में सोमवार (13 मई) का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की उसके बारे में भी पुलिस को बताया है। अब पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्यवाही शुरू की है।
स्वाति मालीवाल मामले में NCW का बड़ा ऐक्शन, बिभव कुमार को समन भेज बुलाया
इससे पहले मालीवाल सोमवार सुबह सिविल लाइन्स थाने पहुंची थीं और उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बदसलूकी की है। हालांकि उस वक्त मालीवाल ने पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।