Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टी नटराजन ने कोच रवि शास्त्री के सामने दिखाए बॉलिंग के जलवे

Ravi shastri

रवि शास्त्री

नई दिल्ली| टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम को तीन वनडे इंटरनेशनल, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। 27 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। दौरे कl पहला मैच शुरू होने से पहले टीम इस समय 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने पहले पूरे नेट सेशन में सफेद (लिमिटेड ओवरों) और लाल (टेस्ट मैच) बॉल से एक साथ सभी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस की। इस दौरान आईपीएल 2020 में शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया में दस्तक देने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन ने भी कोच रवि शास्त्री के सामने अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाया।

रणवीर सिंह को बताया मोतीचूर का लड्डू और दीपिका पादुकोण को गाजर का हलवा

इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में बोर्ड ने लिखा कि, ”हमने टी नटराजन को आईपीएल 2020 में बॉलिंग करते हुए कई सफलताएं हासिल करते हुए देखा है और अब वो भारतीय नेशनल टीम में पहली बार जगह बनाने के बाद यहां टीम के नेट प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी कर रहे हैं। सपना सच होने जैसा पल।”

Exit mobile version