नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप में भारत के साथ होने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यानी, उसकी प्लेइंग इलेवन की तस्वीर भी अब साफ है, जिसका चयन इन्हीं 12 खिलाड़ियों में से किया जाएगा। मैच से एक दिन पहले घोषित 12 खिलाड़ियों में से कोई एक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं जा पाएगा। और, वो खिलाड़ी कौन होगा, ये भी लगभग क्लियर है। बस उस पर आधिकारिक मुहर लगनी है।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन चुनने से पहले जिन 12 खिलाड़़ियों के नाम की घोषणा की है, वो इस प्रकार है- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रउफ, हैदर अली।
पाकिस्तान की इस 12 सदस्यीय टीम को देखकर उनकी गेंदबाजी का कॉम्बिनेशन तो बिल्कुल क्लियर है। पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी। 3 तेज गेंदबाजों में हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रउफ के नाम शामिल है। जबकि 2 स्पिनर्स में इमाद वसीम और शादाब खान खेलते दिख सकते हैं।
PhonePe यूजर्स को झटका, मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनकी शुरुआत बढ़िया हो। हालांकि, अगर रिकॉर्ड्स को देखें तो अभी तक दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में टीम इंडिया की जीत हुई है।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल।