Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

T20 WC: वार्नर का अर्धशतक,ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दी शिकस्त

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (65) की फॉर्म में शानदार वापसी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक के मैच में बुधवार को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। वार्नर ने 42 गेंदों पर 65 रन की पारी में 10 चौके लगाए।

वार्नर ने अपने साथी ओपनर और कप्तान आरोन फिंच की 37 रन की तूफानी पारी से पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 70 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन के अंतराल ने फिर दो विकेट गंवाए। फिंच ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाये। ग्लेन मैक्सवेल छह गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए।

वार्नर ने फिर स्टीवन स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत की मंजिल के करीब पहुंचा दिया। वार्नर को दासुन शनाका ने आउट किया। वार्नर का विकेट 130 के स्कोर पर गिरा। लेकिन स्मिथ ने मार्कस स्टॉयनिस के साथ ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंद शेष रहते 17 ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। स्मिथ ने 26 गेंदों पर नाबाद 28 रन में एक चौका लगाया जबकि स्टॉयनिस ने मात्र सात गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाये।

इससे पहले श्रीलंका के लिए ओपनर कुशल परेरा ने 25 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 35,चरित असलंका ने 27 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन, भानुका राजपक्षे ने 26 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 19 गेंदों में एक चौके के सहारे 12 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जम्पा ने दो दो विकेट हासिल किये। जम्पा को 12 रन पर दो विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

संक्षिप्त स्कोर:

श्रीलंका:20 ओवर में छह विकेट पर 154

ऑस्ट्रेलिया: 17 ओवर में तीन विकेट पर 155

Exit mobile version