बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी हैं। बता दे वे एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अभिनय की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है। फिर भी वे अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना कायल बना चुकी हैं। बता दे उन्होंने अपनी फिल्म ‘थप्पड़’ (Thappad) में अपने दमदार अभिनय से क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी प्रभावित किया था। आज उनकी गिनती बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप हीरोइनों में होती है। फिलहाल वे अभी अपनी जिंदगी के हसीन दौर का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं। जिसकी स्पष्ट पुष्टि उनका सोशल मीडिया अकाउंट कर रहा है। आप तापसी पन्नू का इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर अंदाजा लगा लेंगे कि उन्होंने हाल में अपनी रूस यात्रा का कितना आनंद उठाया था।
एक्ट्रेस ने अपनी वेकेशन की कई तस्वीरें फैंस के लिए शेयर की हैं, जिसमें वे मॉस्को में घूमती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की कल यानी 19 जून को छुट्टियां खत्म हो गई थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दी थी। वे लिखती हैं, ‘आप वाकई में सुंदर हैं #मास्को, फिर मिलेंगे! अलविदा.’
जल्द ही बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरे’ आएगी नज़र
हाल में एक इंटरव्यू में, तापसी ने कहा है कि उन्होंने एक्टिंग की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है। वे जो कुछ भी जानती हैं, उन्होंने सेट पर ही सीखा है। एक्ट्रेस ने कहा कि वे अपने करियर की शुरुआत में मिले अवसरों के लिए आभारी हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वे कभी भी इतने लंबे समय तक नहीं टिक पातीं, अगर उन्हें रोल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता। उन्होंने कहा कि लोकप्रियता उनके लिए मायने नहीं रखती। साथ ही तापसी ने कहा कि वे आसानी से बोर हो जाती हैं, यही वजह है कि वे एक साथ कई फिल्में साइन करके खुश थीं। जब पिछले साल लॉकडाउन हटा था, तब बॉलीवुड में फिर से काम शुरू करने वाले शुरुआती सितारों में एक्ट्रेस भी शामिल थीं।