नई दिल्ली| कोरोना काल में देश में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को साइबर ठगों से बचाने के लिए आगाह किया है। बैंक ने बुध्वार को एक Tweet के जरिए कुछ उपाय बताए हैं, जिसके जरिए जालसाजों द्वारा धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।
44 करोड़ खाताधारकों को मिनिमम बैलेंस नहीं रख पाने का चार्ज माफ: SBI
कुछ दिन पहले बैंक ने अपने ग्राहकों को मेल के जरिए कहा था कि हमारा बैंक या हमारा कोई भी प्रतिनिधि ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या वन टाइम एसएमएस (उच्च सुरक्षा) पासवर्ड प्राप्त करने के लिए कभी भी ईमेल / एसएमएस या कॉल नहीं करता है।
84 दिन की वैलिडिटी के लिए रिलायंस जियो ला रहा है 329 रुपये का प्लान
कृपया हमेशा ध्यान रखें कि शाखा संपर्क विवरण प्राप्त करने के लिए गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध संपर्क नंबर और विवरण पर भरोसा न करें। इस उद्देश्य के लिए केवल हमारी अधिकृत एसबीआई वेबसाइट का उपयोग करें।