Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

84 दिन की वैलिडिटी के लिए रिलायंस जियो ला रहा है 329 रुपये का प्लान

JIO

1 करोड़ ग्राहक जोड़ कर JIO  पहुंचा टॉप पर

नई दिल्ली| देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक रिलायंस जियो लंबे वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर कर रही है। इसमें ग्राहक रोज 1 जीबी से 3 जीबी रोजाना वाले प्लान चुन सकते हैं। जिन ग्राहकों को डेटा से ज्यादा वैलिडिटी की जरूरत होती है वह इन डेटा पैक का विकल्प ले सकते हैं। ऐसे ही यूजर्स के लिए जियो का 329 रुपये का प्लान है जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

मोदी कैबिनेट ने देश के तीन और हवाई अड्डों का परिचालन निजी हाथों में सौंंपा

रिलायंस जियो का 329 रुपये का प्लान किफायती प्लान में से एक है। 329 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान बिना किसी डेली लिमिट के आता है यानी आप 6 जीबी डेटा 6 एक ही दिन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत ढाई करोड़ प्रवासियों को मुफ्त अनाज किया वितरित

जियो की तरह ही वोडाफोन और एयरटेल के भी इसी तरह के प्लान है लेकिन कीमत थोड़ी ज्यादा है। एयरटेल और वोडाफोन दोनों का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 379 रुपये में मिल रहा है।

Exit mobile version