Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक विरोधी रैली पर तालिबान ने बरसाई गोलियां, पत्रकारों को किया गिरफ्तार

kabul protest

kabul protest

तालिबान ने एक बार फिर अफगानिस्तान में अपनी क्रूरता का प्रदर्शन किया है। काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली के दौरान जमा हुई भीड़ पर तालिबान द्वारा फायरिंग की गई है। मंगलवार को काबुल के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हो रहे थे।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तालिबान के लड़ाकों द्वारा काबुल में राष्ट्रपति पैलेस के पास फायरिंग की गई। यहां पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे थे। राष्ट्रपति पैलेस के पास ही काबुल सेरेना होटल है, जहां पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख पिछले एक हफ्ते से रुके हुए हैं।

तालिबान द्वारा उन पत्रकारों और कैमरामैन को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मंगलवार को होने वाले प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।

महबूबा मुफ्ती का आरोप, बोली- मुझे आज नजरबंद कर दिया गया

अफगानिस्तान में बीते एक-दो दिनों से लगातार पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। अफगान नागरिक पाकिस्तान द्वारा पंजशीर में किए गए हमले का विरोध कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ फैज हामिद बीते कुछ दिनों से काबुल में ही हैं। काबुल में तालिबान-हक्कानी नेटवर्क के बीच समन्वय बैठाने और सरकार बनाने की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए वो यहां पर आए हैं, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।

Exit mobile version