Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु : कुड्डालोर में पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाके से 5 की मौत

कुड्डालोर। तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक पटाखा फैक्टरी में शुक्रवार को जोरदार धमाके की खबर है। इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि कई और लोग हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

अमेरिकी सरकार का बजट घाटा रिकार्ड 3,300 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान

जानकारी के मुताबिक त​मिलनाडु के कुड्डालोर में शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने काम में व्यस्त थे, उसी समय उन्हें इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इलाके में कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है।

एअर इंडिया को ग्राउंड हैंडलिंग की अनुमति देने की योजना बना रहा अमेरिका

फैक्ट्र्री में तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया है। अभी तक पटाखा फैक्ट्री से पांच लोगों के शवों को निकाला जा चुका है। ये संख्या बढ़ भी सकती है। बता दें कि इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Exit mobile version