चेन्नई। टेक्सटाइल शहर के नाम से मशहूर तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक इमारत के धराशायी होने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार यह दुर्घटना कोयंबटूर के चेट्टी में रविवार को देर रात घटित हुई। मृतकों की पहचान गोपाल स्वामी (72) तथा श्वेता (25) के तौर पर हुई है।
भाजपा सांसद कौशल किशोर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और राहत एवं बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से पांच लोगों को बचाया। राहत एवं बचाय कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि एक 65 वर्षीय महिला अभी भी लापता है और उसके मलबे में दबे होने की आशंका है।
जिलाधिकारी और कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त के. राजमणि मौके पर पहुंचें और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।