Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑक्सीजन व रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स : नरोत्तम

narottam mishra

narottam mishra

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दोपहर पूर्व पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे जवानों की चिंता करते हुए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में सशस्त्र बल(एसएएफ), होमगार्ड गार्ड और पुलिस के प्रदेश भर में 1850 लोग कोरोना संक्रमित है। कोरोना से 72 एसएएफ, होम गार्ड, पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए काल-कवलित हुए है।

टायर ब्लास्ट होने के बाद तेज रफ्तार बोलेरो खाई में गिरी, 3 महिलाओं की मौत

जेल विभाग में भी कुछ लोगों की कोरोना से मृत्यु से अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि प्रदेशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ अभीतक 11 प्रकरण दर्ज हुए है। इंदौर और भोपाल में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जा रही है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार से रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अस्पतालों में फोर्स का इंतजाम करें

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रदेश के कई अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ अभद्रता के के मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बैठक में उन अस्पतालों में फोर्स को तैनात करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। डॉ.मिश्रा ने लोगों से अपील है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ किसी भी तरीके की अभद्रता न करें, प्रशासन को सहयोग करें।

Exit mobile version