नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group) के एक कंपनी ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी टाटा पावर है। टाटा पावर (Tata Power) के शेयरों ने पिछले 2 साल में ही ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस पीरियड में कंपनी के शेयर 29 रुपये के लेवल से 230 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाटा पावर (Tata Power) के शेयरों ने पिछले 2 साल में करीब 8 गुना रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 89.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 269.70 रुपये है।
टाटा पावर (Tata Power) के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 28.25 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मार्च 2022 को 230.20 रुपये के स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों ने 2 साल से भी कम में तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 8 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.14 लाख रुपये होता। यानी, पैसा लगाने वाले निवेशक को 2 साल से कम में ही 7 लाख रुपये का फायदा हो गया होता।
टाटा पावर (Tata Power) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4 अक्टूबर 2002 को 9.19 रुपये के स्तर पर थे। टाटा पावर के शेयर बीएसई में 16 मार्च 2022 को 230.20 रुपये के स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 2,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 4 अक्टूबर 2002 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 25.04 लाख रुपये के करीब होता। यानी, इनवेस्टमेंट पर सीधे 24 लाख रुपये का मुनाफा होता। टाटा पावर (Tata Power)का मार्केट कैप करीब 73,580 करोड़ रुपये है।