Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीम इंडिया ने अंग्रेजों को अहमदाबाद मेें ढेर कर, बनी दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम

टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम

टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम

अहमदाबाद । भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में हराकर टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराया है। यह टेस्ट भी तीन दिन में ही निपट गया है।

चेन्नई में पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए और अगले तीन टेस्ट में इंग्लैंड को धो डाला। इस सीरीज जीत के साथ ही भारत अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन हो गया है। उसने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। भारत ने लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से शिकस्त दी थी।

घरेलू जमीन पर विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ कप्तान : 23वीं जीत के साथ तोड़ा स्टीव वॉ का रिकॉर्ड

भारत पहले भी नंबर वन रहा था लेकिन फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड से 2-0 से सफाए के बाद उसका नंबर वन का ताज छिन गया था, लेकिन भारत अब फिर से टॉप पर है। इंग्लैड के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बराबर अंक थे। दोनों के 118 अंक थे, लेकिन दशमलव के आधार पर कीवी टीम आगे थी। वहीं इंग्लैंड की टीम को रैंकिंग में तो कोई नुकसान नहीं हुआ है। वह पहले की तरह ही चौथे नंबर पर ही ,है लेकिन उसके अंकों में कमी आई है। भारत से टेस्ट सीरीज से पहले उसके 108 अंक थे।

इंग्लैड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज की जबरदस्त शुरुआत की थी लेकिन फिर टीम इंडिया ने वापसी की। उसने चेन्नई में दूसरा टेस्ट चार दिन में जीता तो अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट में दो दिन में ही मैदान मार लिया। फिर आखिरी टेस्ट में तीन दिन के अंदर अंग्रेजों को पटखनी दे दी है।

इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है। फाइनल में न्यूजीलैंड से उसकी टक्कर होगा। फाइनल मुकाबला इस साल 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा। भारत के टेस्ट चैंपियनशिप में जाने के लिए 2-1 या इससे ज्यादा के अंतर से सीरीज जीतनी थी।

Exit mobile version