Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

Team India

Team India

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India ) के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर उतरे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय कप्तान और देश के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधी, जिनका मंगलवार 13 फरवरी को निधन हो गया था। दत्ताजीराव 95 साल के थे। इससे पहले BCCI और टीम इंडिया मैनेजमेंट की आलोचना हुई थी कि उन्होंने दत्ताजीराव के निधन के बाद काली पट्टी क्यों नहीं बांधी, जबकि मैच गुरुवार से शुरू हुआ था। अब BCCI ने अपनी गलती सुधारी है।

दत्ताजीराव गायकवाड़ पिछले काफी वक्त से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे और फिर मंगलवार को बड़ौदा अस्पताल में 95 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। गायकवाड़ का टेस्ट करियर ज्यादा असरदार नहीं था और उन्होंने 1952 से 1961 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें सिर्फ 350 रन उनके बल्ले से निकले। हालांकि, 1959 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके बेटे अंशुमान गायकवाड़ ने भी टीम इंडिया (Team India ) का प्रतिनिधित्व किया और 40 टेस्ट मैच खेले।

BCCI ने सुधारी गलती

अपने निधन के वक्त दत्ताजीराव गायकवाड़ भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थे। उनके निधन के बाद जब टीम इंडिया राजकोट टेस्ट में उतरी, तो खिलाड़ियों के हाथों में काली पट्टी नहीं बंधी थी, जैसा कि अक्सर किसी पूर्व क्रिकेटर के निधन पर होता है।

Ind vs Eng: टीम इंडिया में सेलेक्शन से हैरान हैं ये प्लेयर, कही दिल छूने वाली बात

ऐसे में इस पर सोशल मीडिया में सवाल उठे थे। फिर BCCI ने अपनी गलती को सुधारा और तीसरे दिन फील्डिंग के लिए उतरी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काले रंग का आर्मबैंड बांधा हुआ था।

 

Exit mobile version