नई दिल्ली| भारत (india) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच जून में पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 series) खेली जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी और यहां यह सीरीज खेलेगी।
टी-20 सीरीज के दौरान श्रेयस ने रोहित की जमकर की तारीफ
भारत (india) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच जून में पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 series) खेली जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी और यहां यह सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को सीरीज के लिए स्थानों की घोषणा कर दी। इसके मुताबिक पांचों मैच कटक, विशाखापत्तनम, दिल्ली, राजकोट और चेन्नई में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई (BCCI) ने दो मार्च को हुई एपेक्स कॉउंसिल की बैठक में इस सीरीज की जानकारी देते हुए उसके लिए स्थानों के चयन पर फैसला किया।
T20: 3-0 की क्लीन स्वीप के साथ टीम इंडिया की विश्व रिकॉर्ड जीत
बीसीसीआई (BCCI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सीरीज की शुरुआत 9 जून से होगी और पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को खेला जाएगा। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) से पहले होने वाली यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम होगी। ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा।
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप कर आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गई है। पिछले साल टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम अब तक लगाकर 12 मैच जीत चुकी है।
T20 WC: दूसरे सेमीफाइनल में भी होंगे आमने-सामने दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुई तो वहीं टेस्ट में उसे 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी।