Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Tecno ने मार्केट में लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफ़ोन, जानिए क्या हैं फीचर्स

Tecno launched its new smartphone in the market, know what are the features

Tecno launched its new smartphone in the market, know what are the features

टेक्नो ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Phantom X लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन सिंगल रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं टेक्नो के इस नए स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। टेक्नो फैंटम X के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का  फुल एचडी+ सुपर  AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पिल-शेप कटआउट, स्लिम टॉप, कर्व्ड एज और बॉटम बेजल्स के साथ आता है। दो कलर ऑप्शन – मॉनेट्स समर और स्टारी नाइट ब्लू में लॉन्च किए गए इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। टेक्नो फैंटम एक्स 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी लगी है और यह 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

अगस्त में नहीं लॉन्च होगा सैमसंग का Galaxy S21 फे, जानिए कब होगा लॉन्च

ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई और एफएम के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। फोन की सेल अगले महीने शुरू हो सकती है और इसकी कीमत 25 हजार रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

 

Exit mobile version