अमेठी। जिले में बाजार शुकुल में दिल दहला देने वाली वारदात में एक किशोरी को उसी के घर की छत पर सरेशाम जिंदा(Burnt Alive) जला दिया गया। बाजार शुकुल कस्बे में बुधवार की शाम पिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत आठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, घटना के पीछे वजह क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका।
बाजार शुकुल कस्बा निवासी जितेंद्र शुक्ला बुधवार देर शाम घर के पास ही स्थित बैंक गए थे। इसी बीच उनके भतीजे रजत शुक्ला ने उन्हें घर में आग लगने की सूचना दी। वह घर पहुंचे तो देखा कि छत पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री शिवी लपटों से घिरी थी। आनन-फानन परिजन शिवी को लेकर सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब उनकी पुत्री जल (Burnt Alive) रही थी तो उन्होंने 7-8 लोगों को छत से कूदकर भागते हुए देखा। एसओ अवनीश चौहान ने बताया कि जितेन्द्र शुक्ल की तहरीर पर धनेशा राजपूत के ग्राम प्रधान रामबहादुर यादव, फैजान निवासी लुहागी का पुरवा दक्खिनगांव, प्रिंस पाल निवासी कस्बा बाजार शुकुल, जावेद अहमद निवासी रहमतगढ़ और गुरफान निवासी लुहागी का पुरवा दक्खिनगांव के साथ ही तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं एसपी डॉ. इलामारन जी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम साक्ष्य जुटा रही है।
आग से जलाकर (Burnt Alive) मारी गई किशोरी के शव का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार की शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। किशोरी की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। वहीं, कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किशोरी की मौत के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के घर से सबूत एकत्र किए। जिस रास्ते से आरोपियों के भागने की बात मृतका के पिता ने कही है, उस स्थान पर पुलिस ने घर के पीछे सीढ़ी लगाकर छत से फिंगर प्रिंट व अन्य सुबूत जुटाने की कोशिश की। इसके अतिरिक्त पुलिस परिजनों से मिली अन्य जानकारी की भी पड़ताल कर रही है।
एसपी डॉ. इलामारन जी का कहना है कि प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज है। हरेक पहलू की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक जांच के साथ ही इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। अब तक की जांच में घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।