मिर्जापुर. जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र में शास्त्री सेतु से आज सुबह गंगा नदी में कूद कर एक किशोरी ने जान (Suicide) दे दी।
उपपुलिस अधीक्षक परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि आज सुबह कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बसही मोहल्ला निवासी सुरेंद्र कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की उसकी पुत्री प्रिया (15) गंगा नदी में शास्त्री सेतु से कूद गई है।
श्री कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस ने स्थानीय नाविकों, गोताखोरों की सहायता ली गई। उन्होंने बताया कि सफलता न मिलने पर एसडीआरएफ टीम को लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद प्रिया के शव को निकाला गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।