रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सरेनी इलाके में होली खेलने के बाद साथियों के साथ गंगा नदी में नहाने गया किशोर नदी में डूब (Drowned) गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि होली खेलने के बाद बुधवार शाम तीन चार युवक गंगा नदी में नहाने गये थे जिसमे बाजपेयी का पुरवा का निवासी किशोर राघव भी शामिल था। सभी लोग नदी में नहा रहे थे कि राघव अचानक नदी में डूबने (Drowned) लगा और लोगो के देखते ही देखते लापता हो गया।
आनन फानन पुलिस और गोताखोरों को सूचित किया गया। एसडीआरएफ और पुलिस के गोताखाेर किशोर की तलाश में जुट गये मगर आज सुबह तक उन्हे सफलता नहीं मिली थी। किशोर की तलाश के लिये नदी के एक किमी के क्षेत्रफल में जगह जगह जाल बिछाया गया है।