Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा- पहले महंगाई डायन थी, आज क्या भौजाई लागेली?

तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महंगाई को चुनावी मुद्दा बनाते हुए राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। महंगाई पर नीतीश सरकार और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी मार रहा है। आलू हाफ सेंचुरी पर है।

Nora Fatehi और Guru Randhawa को नाचता देख Salman Khan भी लगे थिरकने

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्याज 40 रुपए किलो बिकता था, तो बीजेपी वाले प्याज की माला पहनाकर घूमते थे। सरकार को डायन बताते थे। इन दिनों आलू 50 रुपये और प्याज 100 रुपए किलो बिक रहा है तो अब आज कहां गया भाजपा वाला ढूंढो तो। पहले तो गाना गाते थे महंगाई डायन खाय जात है। आज क्या महंगाई भौजाई लागेली बीजेपी के?

50 वर्ष की आयु में रिटायर के आदेश को रद्द कर पुराना नियम लागू करेंगे

तेजस्वी ने सीएम नीतीश को भी निशाना बनाते हुए कहा कि 50 वर्ष की आयु में रिटायर वाले नीतीश सरकार के आदेश को रद्द कर पुराना नियम लागू करेंगे। गरीब का राज बनाएंगे। एनडीए के प्रचार अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। अकेले डेढ़ दर्जन सभा करते हैं। विरोधियों की नींद उड़ गई है। कहा कि ठेठ बिहारी हैं और हमारा डीएनए भी शुद्ध है। मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि दलितों व पिछड़ों की आवाज को दबाने की साजिश के तहत ही लालू प्रसाद यादव को अब तक जेल में रखा गया है।

10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने और समान काम के लिए समान वेतन देने के अपने वादों को दोहराते हुए शुक्रवार को मीनापुर हाई स्कूल परिसर में राजद नेता तेजस्वी यादव सरकार पर खूब गरजे। कहा कि कृषि ऋण माफ करेंगे और बिजली दर कम करेंगे। मीनापुर विस से पार्टी के प्रत्याशी मुन्ना यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, टोला सेवक, जीविका दीदी, आशा और विकास मित्र का मानदेय दोगुना कर दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रुपये करेंगे।

भारतीय एयर लाइंस की पहली महिला CEO बन हरप्रीत सिंह ने रचा इतिहास

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। दलित, शोषित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सवर्ण समाज को भी साथ लेकर चलेंगे। पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई हमारी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सुनवाई भी होगी और कार्रवाई भी होगी।

Exit mobile version