Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेजस्वी यादव बोले- पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को देंगे नौकरी

पटना। बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही हर राजनीतिक दल सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश में जुटा है।

फिल्म सिटी को लेकर एक्शन मोड में योगी सरकार, अपर मुख्य सचिव गृह जमीन का निरीक्षण किया

ऐसे में नीतीश कुमार की अगुवाई में सत्ताधारी पार्टी जेडीयू और बीजेपी चुनाव जीतने का दावा कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि बिहार में उनकी सरकार बनते ही से सबसा पहला कदम 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का आदेश देंगे।

बिहार में उनकी सरकार बनते ही से सबसा पहला कदम 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का आदेश देंगे

पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियां पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है।

राजद की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 5 अगस्त को बेरोजगारी को लेकर एक पोर्टल बनाया था। इसमें 9 लाख 47,324 हजार बेरोजगारों ने रजिस्टर किया है। उन्होंने कहा कि 13 लाख 11626 लोगों ने मिस कॉल किया है। हमारी पार्टी बेरोजगारी को लेकर गंभीर है। बिहार सबसे युवा प्रदेश है। बिहार में 60 फीसदी आबादी युवाओं की है। बिहार में बेरोजगारी दर 46.6 फीसदी है।

तेजस्वी यादव ने बिहार में कितने पद खाली हैं? इसका ब्यौरा दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में 2.5 लाख कर्मियों की जरूरत है जबकि 50 हजार पुलिसकर्मियों का पद बिहार में रिक्त है।

Exit mobile version